ब्लॉग के बारे में
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है मेरे इस ब्लॉग में, यह ब्लॉग मेने उनलोगों के लिए बनाया है जो आपने ज्ञान को बढ़ाना और जरूरी जानकारी प्रदान करना चाहते है।
मेरा मिशन विश्व को वास्तविक एवं महत्वपूर्ण ज्ञान प्रदान करना है जिस से लोग अपने जीवन को आसान बना सके। ज्ञान ही एक ऐसी चीज़ है जिस से आप अपने जीवन में सफल हो सकते है, ज्ञान हमारे जीवन में हर वक्त काम आता है।
ज्ञान ही वो साधन है जिन की शक्ति से हम अधिक बुद्धिमान बनते हैं और समस्याओं को बेहद आसानी से हल कर सकते हैं।
हमारा मक़सद
मेरा मक्षत है की में इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो की मदद कर सकूँ और लोगों को ज्ञान प्रदान करा पावु। मेरी कोसिस है की में आपको सभी ज्ञान इस ब्लॉग की मदद से साझा करसकु वोभी हमारी प्रिय भाषा हिंदी में.
हिंदी भाषा भारत में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषाओं मेसे एक है, और इसके कारन कोई भी व्यक्ति मेरे इस ब्लॉग से अपने ज्ञान को बढ़ासक्ता है और साथ ही देश के लिए कुछ करने की मेरी यह कोसिस है।
यह ब्लॉग उन लोगों की मदद करता है जो इंटरनेट के माध्यम से विश्वभरमे कभी भी और कही भी हमारे ब्लॉग को पढ़ सके और अपने ज्ञान से सफल होसके। इस ब्लॉग में हम ज्यादा तर ज्ञान, बिज़नेस और टेक्नोलॉजी से जुड़े लेख पोस्ट करते है जो बेहद उपयोगी होते है।
भारत में कईसारे लोग है जो टेक्नोलॉजी में अपनी पकड़ बनाना चाहते है और अपनी स्किल डेवेलोप करना चाहते है और वेह इन जानकारी को हिंदी में पढ़ना पसंद करते है।
इंटरनेट और टेक्नोलॉजी आज काफी तेजीसे आगे बढ़ रही है खास करके भारत में दिन प्रति दिन इंटरनेट यूजरस की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। समय के साथ हम पीछे न रह जाये इसके लिए आज टेक्नोलॉजी सीखना बेहद जरूरी बन गया है।
मेरे बारे में
हेलो दोस्तों मेरा नाम हार्दिक है और में एक सफल युवा कंटेंट क्रिएटर, प्रोग्रामर और टेक एक्सपर्ट हु। मुझे बचपन से ही टेक्नोलॉजी में बहुत रुचि है, जब में टीनेजर था तब में वेबसाइट बनाना सीख गया था, आज में एक फुलटाइम फ्रीलांसर हु।
मुझे ब्लॉगिंग करना पसंद है और ऑनलाइन सिखाना पसंद है। मेने तब से लेकर अब तक काफी संघर्ष किया है, साथी कई प्रकार का ज्ञान और अनुभव भी प्राप्त किया है। में इस ब्लॉग में खुद ही लिखता हु और आप सभी को मेरे अनुभव की मदद से ज्ञान मुहैया कराता हु।
वास्तविक सफलता के लिए ज्ञान बेहद ही महत्वपूर्ण होता है। मै आज अपने ज्ञान, स्किल और मेहनत की मदद से सफल हुआ हु। मैं मानता हूँ कि मेहनत भी जरूरी है लेकिन बिना ज्ञान के सफल होना बहुत कठिन होता है।
आशा करता हु की मेरा यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा।
धन्यवाद 🙏