फ्रीलांसिंग क्या है?
फ्रीलांसिंग उसे कहते है जिसमे आप वह काम करते है जो आपको पसंद है और जिस में आप माहिर है। जहाँ व्यक्ति किसी कंपनी के लिए नहीं बल्कि स्वतंत्र रूप से अपने खुद के ग्राहक बनाता है और इसमें काम करने का समय और स्थान खुद चुन सकते हैं।
यह काम आप किसी भी जगह से कर सकते है और आपको जब चाहे तब छुटी मिलती है। इसमें मानो आप ही बोस हो लेकिन इसमें नाही कोई ऑफिस होती है और नाही दुकान और कर्मचारी होते है यह काम आप किसी भी वक्त कर सकते है।
फ्रीलांसिंग के जरिये आप कोई भी सेवा प्रदान कर सकते है ज्यादा तर फ्रीलांसिंग काम कंप्यूटर और इंटरनेट की मदद से ही होते है।
फ्रीलांसिंग में कई प्रकार के काम शामिल होते है जैसे लेखन, फोटोग्राफी, डिजाइन, आईटी, मार्केटिंग, एडवरटाइजिंग और परामर्श जैसे विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्रदान करते हैं। वे अपने काम के प्रति जिम्मेदार होते हैं और वह समय पर काम खत्म करना जानते है।
फ्रीलांसर क्या है?
फ्रीलांसर उसे कहते है जो स्वतंत्र रूप से काम करता है और उसे आप स्वरोजगार मान सकते है, जहां व्यक्ति प्रति-प्रोजेक्ट पर, प्रति घंटे ग्राहकों को अपने कौशल की मदद से चार्ज करता है यह आम तोर पर किसी कंपनी के मुकाबले किफायती होता है।
फ्रीलांसर किसी कंपनी में नौकरी करने के बजाय स्वरोजगार के तौर पर फ्लेक्सिबल तरीके से काम करते हैं और उन पर बोस की तरह जिम्मेदारी होती है और सब कुछ खुद ही करते है बिना किसी की मदद लिए।
फ्रीलांसर उस व्यक्ति को कहा जाता है जो किसी निश्चित स्थान या ऑफिस में काम करने के बजाय अपने घर, होटल, कैफे, या कहीं भी काम कर सकते हैं और अपनी मर्जी के मुताबिक प्रोजेक्ट का टाइम तय कर सकते है कई फ्रीलांसर यह काम पार्ट-टाइम करते है तो कई फुल टाइम करते है।
फ्रीलांसिंग में आमतौर पर कोई निश्चित वेतन या सैलरी तय नहीं होती है, बल्कि ग्राहक के साथ तय किये गए प्रोजेक्ट और दाम के हिसाब से भुगतान किया जाता है। कई बार यह भुगतान काम के प्रति घंटे के हिसाब से भी होता है।
एक फ्रीलांसर प्रतिमाह कितनी कमाई कर सकता है?
फ्रीलांसर की कमाई अपने स्किल और अनुभव के आधार पर होती है कई बार यह अपने ग्राहक के ऊपर और कितने प्रोजेक्ट हर महीने आप पूरे करते है उसपर भी निर्भर करता है।
अमेरिका जैसे देशों में फ्रीलांस सॉफ्टवेयर डेवलपर के लिए प्रति घंटे की कमाई लगभग $120 प्रति घंटा होती है तो अगर हर रोज सिर्फ एक घंटे काम करते है तो $2,600 महीने होती है और कई फ्रीलांस महीने के 15 लाख ($30,000) तक की कमाई करते है।
यह निश्चित नहीं होता है कमाई कम और ज्यादा होती है। भारत में कई उच्च शिक्षित महिलाएं जिनके पास मास्टर डिग्री है जैसे डॉक्टर, वकील, डेंटिस्ट आदि प्रकार की महिलाएं जिन्हे जॉब नहीं मिल रही या फिर कोई कारण वर्ष नौकरी नहीं कर सकती वह फ्रीलांसिंग करने लगी है और कई महिलाएं जॉब के साथ साथ फ्रीलांसिंग काम पसंद करने लगी है।
फ्रीलांसिंग एक बेहतरीन करियर विकल्प है, फिर भी भारत में महिलाएं फ्रीलांसर की संख्या में पुरुषों की तुलना में कम है लेकिन अब लोग जागरूक हो रहे है और महिलाएं भी ऑनलाइन कमाई करने लगी है यह हमारे देश के लिए गर्व की बात है।
फ्रीलांसिंग में किस प्रकार का काम शामिल होता है?
तकनीकी स्किल वाले फ्रीलांसर की आज बहुत मांग है। जो लोग फ्रीलांसिंग या साइड हसल के माध्यम से अपनी आमदनी बढ़ाना चाहते हैं उनको नई-नई और जिस स्किल की माँग है।
वह स्किल सीखने की कोसिस करे और अगर किसी भी एक टेक्निकल स्किल आपको आती है तो आप काफी आगे बढ़ सकते है और साथ ही अधिक पैसा कमा सकते है।
फ्रीलांसिंग में कई प्रकार के काम शामिल होते है जैसे फोटो खींचना, फोटो एडिट करना, डाटा एंट्री, लिखना, पत्रकारिता, गाना गाना, डांस सीखना, इंग्लिश बोलना सीखाना, मेकअप करना सिखाना, बायोडाटा बनाना और भी कई सारे प्रकार के टेक्निकल और बिना टेक्निकल काम भी शामिल होते है।
सबसे अधिक मांग वाली फ्रीलांस कौशल/स्किल्स कोनसी है?
यु तो कई सारे स्किल और काम है जो काफी डिमांड में है लेकिन कई स्किल्स आसान है सीखने में तो कई बेहद कठिन है लेकिन फिर भी में आपको बता दू की कोन-कोन सी स्किल है जो बेहद लोकप्रिय है और उन से ज्यादा कमाई होती है।
वेब डेवलपर्स, कॉपीराइटर, सॉफ्टवेर डेवलपमेंट, ग्राफ़िक डिज़ाइन, SEO, मोबाइल ऐप बनाना, वीडियो एडिटिंग, वॉइस ओवर, डबिंग, लिखना, ट्रांसलेशन करना, वीडियो एड बनाना जैसे विशेष काम शामिल है, अगर आप इन मेसे किसी भी एक स्किल में माहिर है तो आप फ्रीलांसिंग तुरंत शुरू कर सकते है और अछि खासी कमाई कर सकते है।
उच्च तकनीकी फ्रीलांस स्किल्स काफी अधिक आय और सुरक्षित भविष्य का रास्ता हैं। अबतो यह सब स्किल्स आप ऑनलाइन ट्यूटोरियल्स और संसाधनों की मदद से मुफ्त में भी सिख सकते है और अपने फ्रीलान्स जर्नी को आगे बढ़ा सकते है,
लेकिन हा इसमें सफल होने के लिए आपको काफी धीरज और मेहनत करनी होगी। फ्रीलांसिंग आपकी नियमित नौकरी से अधिक आपको कमा के दे सकता है और अपनी आय बढ़ाने का यह एकमात्र शानदार तरीका है।