क्वोरा क्या है? और क्वोरा से पैसे कैसे कमाए?

Quora Kya Hai?

क्वोरा ज्ञान प्राप्त करने और ज्ञान को शेयर करने का सबसे उचित प्लेटफॉर्म है। क्वोरा एक सवाल जवाब का प्लेटफार्म है और इसके करीब 400 मिलियन से अधिक मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं, कोरा एक अमेरिकी प्राइवेट कंपनी है जोकि पूर्व फेसबुक कर्मचारी (CTO) आदम डी एंजेलो और चार्ली चीवरने 2009 में स्थापित किया था।

विशिष्ट जानकारी पाने के लिए क्वोरा को विकिपीडिया की तरह बड़ी प्राथमिकता दी जाती है। क्वोरा पर कोई भी व्यक्ति अपना मुफ्त में ऑनलाइन अकाउंट बना कर कोई भी सवाल का जवाब ढूंढ सकते है और कोई भी सवाल पूछ सकते है साथ ही जवाब दे सकते है।

अगर आप क्वोरा में कोई सवाल पूछते है तो क्वोरा पर आने वाले दूसरे विजिटर इसका जवाब आपको देंगे और आप भी किसी और के सवाल का जवाब दे सकेंगे।

क्वोरा से पैसे कैसे कमाए?

क्वोरा के करीब ३०० मिलियन मासिक एक्टिव यूजर है, क्वोरा पर आपको काफी सारे लोग देखने को मिलेंगे, क्वोरा के काफी सारे यूजर है जिस का उपयोग करके आप अच्छा खासा ऑनलाइन पैसा कमा सकते है।

में आपको इन लेख मे बताऊंगा की कैसे आप क्वोरा की मदद से काफी अच्छा ऑनलाइन पैसा कमा सकते है। क्वोरा प्लेटफार्म अपनी कमाई विज्ञापनों के माध्यम से करता है। क्वोरा की मदद से आप एफिलिएट, प्रोडक्ट और सर्विस प्रमोट करके पैसा कमा सकते है।

क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम से पैसे कैसे कमाए?

क्वोरा ने नवंबर 2018 को क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम लांच किया उस प्रोग्राम की मदद से हर कोई क्वोरा यूजर सवाल पूछ कर हर महीने $1000 से अधिक कमा सकता है। 

क्वोरा के मुताबिक क्वोरा से सबसे अधिक कमाई करने वाले की कमाई $26,890 थी, यह कमाई ६ माह की है जिसमें करीब 8,000 सवाल सबमिट किए थे जिसका मतलब 45 सवाल हर रोज सबमिट करते है। 

क्वोरा में आप जितने योग्य सवाल आप पोस्ट करोगे उतना ज्यादा आप कमाएंगे, आप वही सवाल क्वोरा पर पूछ सकते है जो पहले से मौजूद नहीं.

क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम को जॉइन करने के लिए आपके पास एक पुराना क्वोरा अकाउंट होना चाहिए जिसका आपने उपयोग किया हो, अगर आपने पहले क्वोरा इस्तेमाल नहीं किया है तो आपको एक नया क्वोरा अकाउंट बनाना होगा जो की बिलकुल मुफ्त में रहता है। 

उसके बाद आपको रोज क्वोरा में पूछे गए सवालों का जवाब देना होगा जितना आप दे सके। लेकिन याद रखे अगर आप क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम से पैसा कमाना चाहते है तो आप को इन कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा.

मैंने नीचे कुछ टिप्स दी है क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम के लिए जिसका आपको ध्यान रखना होगा यह प्रोग्राम जॉइन करने से पहले:

  • एक से अधिक क्वोरा अकाउंट नहीं होना चाहिए
  • आपके दिए गए सवाल और प्रश्न में कोई भी एक्सटर्नल लिंक नहीं होनी चाहिए
  • पेपाल अकाउंट होना जरूरी है
  • १ माह पुराना अकाउंट होने के बाद पार्टनर प्रोग्राम जॉइन कर पाओगे
  • आपके अकाउंट में अछि रीच और व्यूज होने चाहिए

रेगुलर क्वोरा इस्तेमाल करने और जवाब देने के बाद आपको आपके ईमेल में क्वोरा की तरफ से एक आमंत्रण आएगा जिसके बाद से आप क्वोरा पार्टनर को ज्वाइन करके तुरंत पैसा कमाना शुरु कर सकते है।

अगर आप को अंग्रेजी नहीं आती है तो आप क्वोरा हिंदी से सुरु कर सकते है क्वोरा हिंदी में भी अब यह प्रोग्राम मौजूद है और कई लोग इस प्रोग्राम की मदद से हर महीने करीब 60,000 से २ लाख कमा लेते है।

अगर आपको भी ऐसे कमा ना है तो आज ही क्वोरा पर जवाब और सवाल पूछना शुरू करे और इंतजार करे अपने पार्टनर प्रोग्राम के आमंत्रण का. क्वोरा के इस प्रोग्राम से कई लोग काफी कम कमाते है, यह आपके सवाल और व्यूज पर डिपेंड करता है।

क्युकी क्वोरा की सिस्टम आपके प्रश्न को देखती है, यह व्यू और ऐड रेवेन्यू पर निर्भर करता है की आप कितने पैसे कोनसे प्रश्न से कमाई है जो आपको पैनल में दिखेगा।

कई लोग क्वोरा की ट्रैफिक अपने ब्लॉग में लाकर भी पैसा कमाते है लेकिन अगर आप एक ब्लॉगर नहीं है तो आप पार्टनर प्रोग्राम से सुरुवात करे इसमें आपको सिर्फ टाइम देना होगा और इसमें कोई निवेश की आवश्यकता नहीं.

तो दोस्तों ये थी मेरी कुछ इन्फॉर्मेशन जो आपको मदद करेगी क्वोरा से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए, अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इस लेख को शेयर करे अपने दोस्तों के साथ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म