Cryptocurrency Kya Hai?
हर जगह क्रिप्टोकरेंसी की बात चल रही है आपके दिमाग में काफी सारे ख्याल आते होंगे आखिर यह इतना खास क्यों है और यह इतना लोकप्रिय क्यों है? जब से डिजिटल ट्रांसक्शन होने लगे है और इंटरनेट उपयोक्ता बढ़ रहे है वैसे वैसे इंटरनेट, टेक्नोलॉजी और क्रिप्टोकरेन्सी बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है।
क्रिप्टोकरेन्सी एक बेहद अविश्वसनीय नई खोज है जिसे कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता, सभी करेंसी में सबसे ज्यादा मूल्य बिटकॉइन का है और हर कोई बिटकॉइन में निवेश करने की सोच रहा है,
क्रिप्टोकरेंसी विनिमय का एक मुख्य माध्यम है, जिसे ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की मदद से इलेक्ट्रॉनिक रूप से बनाया और स्टोर किया जाता है, और धन को क्रिप्टोग्राफिक तकनीकों की मदद से डिस्प्ले किया जाता है, और सभी ट्रांसेक्शन (लेन-देन) यह सब गोपनीय होता है।
आज पूरे विश्व में कई प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी मौजूद है। अगर आपको पता नहीं है तो बता दू की क्रिप्टोकरेन्सी को आप ना ही देख सकते है और ना ही छू सकते है यह एक आधुनिक तकनीक की मदद से बनाई गयी मुद्रा है।
क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल संपत्ति और डिसेंट्रलाइज डिजिटल करेंसी है। क्रिप्टोकरेंसी का उपयोग ऑनलाइन भुगतान, खरीदने, बेचने, इन्वेस्ट, पैसे कमाने और लोन देने जैसे फाइनेंस के कामों के लिए किया जाता है.
दुनिया भर में दूसरी करेंसी जैसे रुपए, डॉलर, यूरो, पाउंड इत्यादि है लेकिन उसे सरकार पूरे देश में लागू करते है और उस पर सरकार का पूरा नियंत्रण होता है, जब भी कोई ट्रांजैक्शन होता है तब बैंक अप्प्रूव करता है। लेकिन क्रिप्टोकरेंसी में ना ही सरकार का कोई नियंत्रण होता है और नहीं मंज़ूरी।
यह एक विकेन्द्रीकृत क्रिप्टोकरेंसी है। लेकिन फिर भी कई देशों की सरकार ने इन को कई कंट्री में बैन किया है और लेनदेन को ट्रैक करने का प्रयास करते है।
बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टोकरेंसी का मूल्य कम और ज्यादा होता रहता है जैसे की डॉलर और सोने का होता है अगर आज की बात करे तो १ बिटकॉइन का मूल्य करीब 57,81,555 Indian Rupee है, दिसम्बर १७, २०१७ को १ बिटकॉइन का मूल्य करीब 12,35,716 INR था, 2009 में जब बिटकॉइन लॉन्च हुआ था तब इसकी कीमत करीब 0.060 रुपये थी।
कैप्टोकरेंसी की शुरुवात २००९ में हुई थी, पहली डिसेंट्रलाइज (विकेन्द्रीकृत) क्रिप्टोकरेंसी जापानी साइंटिस्ट ने बनाई थी जो थी बिटकॉइन, आज विश्व भर में लगभग 2000 से अधिक क्रिप्टोकरेंसी बन चुकी है और सभी क्रिप्टो करेंसी का मूल्य अलग अलग होता है।
सातोशी वह पहले इंसान है जिन्होंने पियर-टू-पियर नेटवर्क का उपयोग करके डिजिटल क्रिप्टो करेंसी के लिए दोहरे खर्च की समस्या को हल किया। हालांकि इतनी सारी करेंसी होना अछि बात नहीं। क्रिप्टोकरेंसी होने के कई फायदे भी है और नुकसान भी, कई लोग इनके मदद से अच्छे काम करते है और कई लोग बुरे काम भी करते है।
अगर आपको बिटकॉइन के बारे मे विस्तार से जानना है तो आप मेरा बिटकॉइन पे लिखा लेख जरूर पढ़े। बिटकॉइन क्या है?
दोस्तों मुझे आशा है की आपको अछि और पूरी जानकारी मिल चुकी होगी और अब आप समझ गए होंगे की क्रिप्टोकरेंसी क्या है।