बिटकॉइन क्या है? बिटकॉइन की पूरी जानकारी

Bitcoin Kya Hai?

बिटकॉइन एक डिजिटल करेंसी है जिसे हम आम भाषा में इंटरनेट करेंसी और डिजिटल करेंसी भी कह सकते है।

बिटकॉइन को सिर्फ आप अपने डिजिटल वॉलेट में ही स्टोर कर के रख सकते है जैसे हम बैंक में ऑनलाइन पैसे रखते है, जैसे बाकि कर्रेंसीज़ होती है रुपे, डॉलर, पाउंड इत्यादि ठीक उसी तरह बिटकॉइन भी एक करेंसी है।

लेकिन यह बाकि कर्रेंसीज़ से बिलकुल अलग है, कैसे अलग है? बिटकॉइन को आप ना ही देख सकते है और ना ही छू सकते है।बिटकॉइन एक डिसेंट्रलाइज क्रिप्टो करेंसी है। इसलिए बिटकॉइन को आप सिर्फ ऑनलाइन ही इस्तेमाल कर सकते है l 

बिटकोईन एक डिसेंट्रलाइज क्रिप्टोकरेंसी है, इसका मतलब इसे कंट्रोल करने के लिए कोई अथॉरिटी, गवर्नमेंट या कोई बैंक नहीं है बिटकॉइन से आप ऑनलाइन कुछ भी खरीद और बेच सकते है।

बिटकॉइन की तरह इंटरनेट पर करीब दो हजार से भी ज्यादा क्रिप्टो करेंसी मौजूद है, इन सब मे से बिटकॉइन का मूल्य सबसे ज्यादा है। ज्यादातर लोग बिटकॉइन का उपयोग इसलिए करते है क्योंकि यह एक सिक्योर और प्राइवेट करेंसी है, इसका मूल्य बढ़ता रहता है और यह पूरी तरह गोपनीय होता है।

बिटकॉइन की शुरुआत कैसे हुई? 

कहा जाता है की बिटकॉइन का आविष्कार एक अज्ञात व्यक्ति ने किया था और उसको लोग सातोशी नाकामोटो से जानते है। 

इस का आविष्कार 2008 में किया गया था और 2009 में बिटकॉइन नाम की एक वेबसाइट शुरू की गई और एक सॉफ्टवेयर इंटरनेट पर रखा गया और यह एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के रूप में प्रस्तुत किया गया था, बिटकॉइन की शुरुआत तब ही से हुई।

इतनी सारी क्रिप्टो करेंसी होने की वजह क्या है? 

2009 में वह जो सॉफ्टवेयर इंटरनेट पर रखा गया था वह एक ओपन सोर्स था। जिसे इस्तेमाल करके कोई भी व्यक्ति अपनी खुद की करेंसी बना सकता है। लेकिन यह काम आसान नहीं है बहुत कठिन है। इसके लिए तेज दिमाग, टेक्नोलॉजी क्या ज्ञान और पैसो की भी जरुरत पड़ती है। 

क्रिप्टोकरेंसी वास्तविक धन ($, ₹, £) से खरीदी गई आभासी मुद्रा है, जिसका उपयोग ब्लॉकचेन तकनीक से व्यापार में किया जाता है जिसे बिटकॉइन ट्रेडिंग कहा जाता है

बिटकॉइन का उपयोग कौन करता है?

बिटकॉइन एक केंद्रीयकृत डिजिटल मुद्रा है जिसका उपयोग ज्यादातर निवेशक करते है। बिटकॉइन का इस्तेमाल, व्यापारी, प्रोग्रामर, गेमर, विक्रेता, रियल एस्टेट इत्यादि लोग इसका उपयोग करते है। क्रिप्टोकरेंसी एक जोखिम भरा निवेश है, चाहे आप इसे सकारात्मक रूप से देखे या नकारात्मक रूप से इसमें जोखिम तो रहता ही है।

बिटकॉइन का उपयोग ज्यादातर किन देशों में हो रहा है? 

2024 में, भारत में 75 मिलियन से अधिक लोग बिटकॉइन के उपयोगकर्ता है और साथ ही वह वैश्विक बिटकॉइन अपनाने में सबसे आगे है, उसके बाद आता है चीन जहा 38 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ दूसरे स्थान पर है। तीसरे स्थान पर है अमेरिका जहां पर 28 मिलियन लोग बिटकॉइन के मालिक है।

एक सर्वे की मानें तो संयुक्त अरब अमीरात (दुबई) में क्रिप्टो मालिकों की दर सबसे ज्यादा है, जहां की 34.4% आबादी के पास डिजिटल मुद्राएं (क्रिप्टोकरेंसी) हैं।

बिटकॉइन की मदद से आप कोई भी वस्तु और सेवाओं का उपयोग कर सकते है लेकिन इसके बावजूद, अभी भी कोई अंतरराष्ट्रीय कानून नहीं है जो बिटकॉइन को नियंत्रित, इस्तेमाल या पूरी तरह बैन हो सके।

कई विकसित देश में बिटकॉइन का इस्तेमाल करना बेहद आसान है और इसके इस्तेमाल की अनुमति है जैसे अमेरिका, दुबई और कनाडा तो कई देशों में इस पर टैक्स लगा दिया है और कई देस इसका विरोध कर रहे है।

कई देश बिटकॉइन से आने से चिंतित है क्यो की बिटकॉइन खनन जीवाश्म ईंधन, कार्बन उत्सर्जन और जल पर निर्भर है, जिससे आने वाले समय में भूमि पर भी चिंताजनक प्रभाव पड़ता है। 

इसके बावजूद भी माना जाता है की भविष्य में कागज के नोटो की जगह यह मुद्रा स्थान ले भी सकता है। कहा जाता है की बिटकॉइन एक अगली पीढ़ी की मुद्रा है जिसे ना ही रोक सकते है और ना ही अनदेखा कर सकते है। 

अब आपको पता चल गया होगा की बिटकॉइन क्या है आशा करता हु की यह लेख आपको ज़रूर पसंद आया होगा और यह आपके दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें, ऐसे ही ज्ञान प्राप्त करने के लिए हमारे इस ब्लॉग को जरूर बुकमार्क करें । धन्यवाद

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म